तुलसी कुमार लेकर आई हैं लोफी सॉन्ग 

ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 के पॉपुलर रोमांटिक ट्रैक हम नशे में तो नहीं ‘ को तुलसी कुमार ने अपनी रूहानी आवाज से सजाया है। इस लव सॉन्ग के साथ उन्होंने लोफ़ी गायन को एक बार फिर रिवाइव्ड किया है।

लोफी म्यूजिक को कई साल हो गए हैं, लेकिन हाल के दिनों में इसकी लोकप्रियता में तेजी आई है और तुलसी कुमार उन लोगों में से एक हैं  इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री में इस प्रवृत्ति की शुरुआत की है।अमित भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और गाने के लोफी गायन को लिजो जोर्ज ने अरेंज किया है। यह म्यूजिक वीडियो एक उत्कृष्ट बैकग्राउंड पर सेट किया गया है, जो वसंत की याद दिलाता है जो किसी सपने से कम नहीं है। सुमित बरुआ द्वारा निर्देशित इस म्यूज़िक वीडियो में तुलसी कुमार बाला की खूबसूरत दिख रही हैं।