मुंबई । पिछले दो सप्ताह की गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक आधार पर लाभ में रहे। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 2.66 प्रतिशत चढ़ा। इससे पहले लगातार दो सप्ताह इसमें गिरावट रही थी। एनएसई निफ्टी में भी 2.64 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। बाजार के जानकारों का कहना है कि ऑटो, बैंकिंग और एनर्जी कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। पिछले सप्ताह के पांच कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 253.69 अंक की तेजी के साथ 51,614.11 पर खुला और 237.42 अंक की बढ़त के साथ 51,597.84 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 94.75 अंकों की गिरावट के साथ 15,198.75 पर खुला और 288.65 अंक बढ़त लेकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 438.48 अंक की बढ़त के साथ 52,036.32 पर खुला और 934.23 अंक चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 139.35 अंक चढ़कर 15,489.50 पर खुला और 288.65 अंक बढ़त लेकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ।
धवार को सेंसेक्स 418.07 अंक गिरकर 52,114 पर खुला और 709.54 अंक की गिरावट के साथ 51,822.53 पर बंद हुआ। निफ्टी 131.1 अंक गिरकर 15,507.70 पर खुला और 225.50 अंक गिरकर 15,413.30 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 238.73 अंक की बढ़त के साथ 52,061.26 पर खुला और 443.19 अंक की बढ़त के साथ 52,265.72 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 78.1 अंक बढ़कर 15,491.40 पर खुला और 143.35 अंक चढ़कर 15,556.65 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 644.15 अंक की बढ़त के साथ 52,909.87 पर खुला और 462.26 अंक की उछाल के साथ 52,727.98 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 192.6 अंक चढ़कर 15,749.25 पर खुला और 142.60 अंक की मजबूती के साथ 15,699.25 पर बंद हुआ।