दिल्ली की शिक्षा क्रांति की चर्चा पूरे देश-दुनिया में हो रही है, ऐसे में गुजरात के नेताओं को समझ आ गया है कि वह दिल्ली के स्कूलों सीख सकते हैं- आतिशी
नई दिल्ली । गुजरात से दिल्ली के शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल को देखने आए भाजपा प्रतिनिधिमंडल का आम आदमी पार्टी के विधायक आईटीओ कार्यालय में इंतजार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि गुजरात से भाजपा का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल को देखने आया है। वह जिस स्कूल-अस्पताल को देखना चाहते हैं, वहां उनको लेकर जाएंगे। हम उनके स्वागत के लिए आम आदमी पार्टी कार्यालय में हैं। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल यहां पर आकर बताए कि कौनसा स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल देखना चाहते हैं, उनकी मर्जी की जगह पर लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात में स्कूल और अस्पतालों की स्थिति को देखते हुए इस दौरे की आवश्यकता को समझते हैं। गुजरात में पिछले दो साल में छह हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं, 19 हजार कक्षाओं की कमी है। गुजरात के सरकारी स्कूल खंडहर बन गए हैं, स्कूलों की दीवारें टूटी-फूटी हैं और टॉयलेट में गंदगी है। शायद इसी लिए गुजरात भाजपा के प्रतिनिधि मंडल को दिल्ली आने की जरूरत पड़ी है। दिल्ली की शिक्षा क्रांति की चर्चा पूरे देश-दुनिया में हो रही है, ऐसे में गुजरात के नेताओं को समझ आ गया है कि वह दिल्ली के स्कूलों सीख सकते हैं। विधायक संजीव झा ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि आज देश में “शिक्षा” मुद्दा बन रही है। गुजरात भाजपा के विधायक जिस भी स्कूल-अस्पताल का नाम लेंगे, हम उन्हें दिखाएंगे। उम्मीद है कि जब अगले सप्ताह हम गुजरात जाएं तो वो भी अपने स्कूल और अस्पताल दिखाएं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने आज महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में गुजरात से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल आया है। क्योंकि वह दिल्ली के सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल देखना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल सरकार की तरफ से हम आम आदमी पार्टी के विधायक भारतीय जनता पार्टी के इस प्रतिनिधि मंडल का दिल्ली में स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हम कुछ विधायकों को ये जिम्मेदारी दी है कि हम भारतीय जनता पार्टी के इस प्रतिनिधि मंडल का स्वागत करें। इस प्रतिनिधिमंडल को बताना चाहते हैं कि हम यहां पर आम आदमी पार्टी के आईटीओ ऑफिस में मौजूद हैं। आप यहां पर आएं। हमें बताएं कि आप कौनसा स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल देखना चाहते हैं। आपकी मर्जी के स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल में आपको जरूर लेकर जाएंगे।
विधायक आतिशी ने कहा कि इस बात की बहुत खुशी है कि आप दिल्ली के स्कूल देखने आए हैं। शायद गुजरात से प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आना इसलिए भी जरूरी था क्योंकि गुजरात के सरकारी स्कूलों की हालत बहुत ही खराब है। पिछले 2 साल में गुजरात में 6 हजार से भी ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं। गुजरात की विधानसभा में वहां के शिक्षा मंत्री ने खुद ही बताया कि गुजरात में 19 हजार से ज्यादा कक्षाओं की कमी है।
गुजरात के स्कूलों की फोटो दिखाते हुए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि अगर आप गुजरात के सरकारी स्कूलों के हालात की बात करें तो वह खंडहर बन गए हैं। स्कूलों की दीवारें टूटी फूटी हैं और टॉयलेट में गंदगी है। स्कूल में किसी ने खटिया बिछाई हुई है।गुजरात के सरकारी स्कूलों का जो हाल है शायद उसी लिए गुजरात की भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल को दिल्ली आने की जरूरत पड़ी। क्योंकि दिल्ली के सरकारी स्कूल इतने बढ़िया हैं और शिक्षा क्रांति आई है, जिसकी आज चर्चा पूरे देश-दुनिया में हो रही है। ऐसे में गुजरात के नेताओं को समझ आ गया है कि इन स्कूलों से ही हम गुजरात में सीख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि गुजरात के प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री और भावनगर से विधायक विभावरी दवे हैं, जहां के सरकारी स्कूलों की हालत बहुत ही खराब है। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल में पूर्व शिक्षा मंत्री रमन बोहरा हैं। उनके ही कार्यकाल में सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हुए और सबसे ज्यादा प्राइवेट स्कूल खुले हैं। पूर्व मंत्री गणपत वसावा हैं, उनके कार्यकाल में आदिवासी विस्तार में सरकारी स्कूलों को बंद किया गया। इसके अलावा भाजपा नेता अमित ठाकर हैं, जो खुद निजी कॉलेज चलाते हैं। वड़ोदरा की भाजपा नेता ज्योति पांडया है, उनके शहर को सरकारी स्कूल बंद होने और सरकारी स्कूल की हालत खस्ता होने के लिए जाना जाता है।
विधायक आतिशी ने कहा कि हमें खुशी है इस बात की भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसा प्रतिनिधिमंडल भेजा है जिसने गुजरात की शिक्षा, स्वास्थ्य की खस्ता हालत को प्रत्यक्ष रूप से देखा हुआ है। इसलिए आज जब वो दिल्ली आए हैं तो वो दिल्ली में कितने अच्छे स्कूल हैं, मोहल्ला क्लिनिक और सरकारी अस्पताल है उनको देख सकें और गुजरात के लिए सीख सके। इसके बाद गुजरात की जो जनता है उनके लिए भी अच्छे स्कूल और सरकारी अस्पताल मिलें। वह हमसे संपर्क करें ताकि दिल्ली के जिस हिस्से में भी वो सरकारी स्कूल देखना चाहते हैं, हम उन्हें लेकर जाएंगे।
इस दौरान विधायक संजीव झा ने कहा कि दिल्ली के एक-एक स्कूल में, जहां वह जाना चाहेंगे, वहां उन्हें ले जाया जाएगा। मैं उनसे निवेदन करता हूं और उम्मीद भी करता हूं कि अगले सप्ताह हम गुजरात जा रहे हैं। जिस तरह से हम उनका स्वागत कर रहे हैं, उनसे कह रहे हैं कि आप दिल्ली में जिस स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक का नाम कहेंगे, वहां हम आपको ले जाएंगे। आपको विस्तार से बताएंगे कि स्कूल, अस्पताल की पहले क्या हालत थी और अब क्या हालात है। इसी तरह वह भी जब हम जाएं और स्कूल, अस्पताल का नाम बताएं वहां इसी तरह ले जाकर बताएं। अच्छी बात तो यह है कि शिक्षा और स्वास्थ्य मुद्दा बन रहा है। भारत का विषय बन रहा है। इसी से देश का विकास होगा। मैं पूरी उम्मीद करता हूं इसी तरह गुजरात की सरकार, गुजरात के विधायक और गुजरात के मंत्री हमारा स्वागत करेंगे। इस दौरान विधायक कुलदीप कुमार और रितुराज झा मौजूद रहे।