जबलपुर । प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी २ साल बाद बड़े फुहारा में १ जुलाई सायं ४:०० बजे पूज्य संत स्वामी अखिलेश्वर नंद गिरी महाराज, स्वामी नरसिंह दास महाराज, स्वामी गिरिशानंद महाराज, स्वामी चंद्रशेखर नंद महाराज कालीनंद महाराज, स्वामी रामजी शरण महाराज, स्वामी पगलानंद महाराज के द्वारा महाआरती की जाएगी साथ ही स्वर्णमई झाड़ू से रास्ता को बुहारा जाएगा।
रथ यात्रा में जगदीश मंदिर गड़ा फाटक साहू समाज हनुमान ताल चौरसिया समाज बंगाली क्लब सभी रथ एक साथ बड़े फुहारा में इकडे होंगे फिर सामूहिक रूप से निकाले जाएगे रथ यात्रा में चैतन्य महाप्रभु संकीर्तन मंडल अपनी प्रस्तुति देगा सन १९८४ से लगातार बड़े फुहारा खुनने लाल एंड कंपनी आयुर्वेदिक दवाई की दुकान के सामने से सभी संतो के द्वारा महा आरती पूजन अर्चन के बाद रथ यात्रा का शुभारंभ होगा।
सनातन धर्म महासभा के संयोजक एवं नर्मद महाआरती के संस्थापक डॉक्टर सुधीर अग्रवाल श्याम साहनी अशोक मनोध्या डॉक्टर शिव शंकर पटेल राजेंद्र सराफ साहू समाज ने उपस्थिति की अपील की है।