प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना :

तृतीय ट्रेंच में सतीश बघेल को 50 हजार रूपये की ऋण राशि स्वीकृत
नगर निगम भोपाल द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत
पथ विक्रेताओं को बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है ऋण राशि
भोपाल । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पथ पर विक्रय करने वालों को बेहतर व्यवसाय व जीवन यापन हेतु ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वनिधि योजना के तहत प्रथम ट्रेंच में 10 हजार रूपये, द्वितीय ट्रेंच में 20 हजार रूपये तथा ऋण की राशि समय पर पूर्ण रूप से अदा करने पर तृतीय ट्रेंच में 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की जाती है। नगर निगम भोपाल द्वारा राजधानी में क्रियान्वित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रथम बार किसी पथ विक्रsता को तृतीय ट्रेंच में 50 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत कराया गया है। यह ऋण पथ पर फल सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करने वाले भानपुर निवासी श्री सतीश बघेल को स्वीकृत किया गया है।
निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत पथ विक्रेताओं को अधिक से अधिक लाभ शीघ्रता से पहुंचाने के निर्देशों के परिपालन में निगम द्वारा नगर निगम सीमा के अंतर्गत पथ पर विक्रय करने वालों को योजना का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही तीव्र गति से निष्पादित की जा रही है और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ट्रेंच की ऋण राशि स्वीकृत एवं वितरित कराई जा रही है। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री स्वनिधि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (प्रधानमंत्री स्वनिधि) के अंतर्गत सतीश बघेल को नगर निगम के माध्यम से प्रथम ट्रेंच की राशि 10 हजार रूपये उपलब्ध कराई गई थी जिसे समय पर अदा कर श्री बघेल ने द्वितीय ट्रेंच में 20 हजार की ऋण राशि प्राप्त की और इसे भी समय पर अदा करते हुए तृतीय ट्रेंच के लिए आवेदन किया। नगर निगम द्वारा श्री बघेल के आवेदन पर शीघ्रता से आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की पीपुल्स डेंटल कॉलेज शाखा को प्रकरण अग्रेषित किया गया। जहां से सतीश बघेल को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत तृतीय ट्रेंच की 50 हजार रूपये की ऋण राशि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा प्रबंधक द्वारा वितरित की गई।