सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 130 अंक कमजोर
मुंबई । वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 399.69 अंक गिरकर 52,619.25 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 130.25 अंक गिरकर 15,650 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज, टाइटन, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एशियन पेंट्स, आईटीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और पॉवर ग्रिड हरे निशान में थे। गुरुवार को सेंसेक्स 8.03 अंक फिसलकर के 53,018.94 अंक पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.85 अंक गिरावट लेकर 15,780.25 अंक पर बंद हुआ था।
निवेशकों ने आज सुबह से ही टाइटन कंपनी, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, बजाज आटो, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक, डॉ रेडी और एचडीएफसी के शेयरों में जमकर बिकवाली की, जिससे इन कंपनियों के स्टॉक्स गिरकर टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए। इसके अलावा सिप्ला, टेक महिंद्रा, टीसीएस, पावर ग्रिड कारपोरेशन, अपोलो हास्पिटल और विप्रो जैसी कंपनियों में खरीदारी हुई जिससे ये स्टॉक्स टॉप गेनर की श्रेणी में चले गए। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी 1.3 फीसदी की बड़ी गिरावट दिख रही है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर्स के स्टॉक ने कराई है। हालांकि, इस गिरावट के बीच भी एनर्जी और रियल्टी सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। एशियन पेंट्स के शेयरों में सुबह 1.2 फीसदी की बड़ी बढ़त दिख रही थी।