24 घंटों में सामने आए 18,840 नए कोरोना केस, 43 लोगों की मौत

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 18,840 नए मामले सामने आए हैं जबकि 43 लोगों की मौत हुई है। पूरे भारत में कोरोना के एक्टिव केस इस समय 1,25,028 से ऊपर पहुंच चुके हैं। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 4.14 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी हुए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से पिछले एक दिन में 16,104 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 198.65 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
जबकि, भारत का सक्रिय केस लोड इस समय 1,25,028 है। इस तरह सक्रिय मामले अभी 0.29 फीसदी हैं। फिलहाल देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.51 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16104 मरीजों के ठीक होने से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 4,29,53,980 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले दैनिक सकारात्मकता दर 4.14 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.09 फीसदी है। अब देश में कुल 86.61 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि, पिछले 24 घंटों में 4,54,778 परीक्षण किए गए हैं।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 531 नए मामले और तीन मौतें दर्ज की गईं थीं। दिल्ली में सकारात्मकता दर 3.13 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन दैनिक मामलों की संख्या 500-600 के दायरे में रही। जबकि दूसरी ओर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 530 नए संक्रमण देखे गए थे और दो मौतें हुईं। मुंबई में सकारात्मकता दर 5.25 प्रतिशत दर्ज की गई थी। देश में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ते देखकर सरकार ने एहतियाती उपाय तेज कर दिए हैं। कोरोना के वेरिएंट ऑमिक्रॉन के एक नए सब वेरिएंट का देश में पता चलने के कारण अब वैज्ञानिकों की चिंता भी बढ़ गई है।