इन्दौर । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ भवानी माता मंदिर परिसर, हरसौला में गुरू पूर्णिमा महोत्सव 13 जुलाई 2022, बुधवार को प्रात: 8 बजे से मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी, सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, श्रीमद भागवताचार्य पं. श्री बालकृष्ण शर्मा का पाद-पूजन कर सभी भक्तगण मिलकर वंदना करेंगे।
मंदिर से जुड़े समाजसेवी मदन परमालिया एवं भरत शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी राजकुमार पाटवाला के मुख्य आतिथ्य में मंदिर जिर्णोद्धार में सहयोग करने वाले दानदाताओं का स्वागत, सम्मान किया जाएगा। आपने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि आप अपने परिवार एवं साथियों सहित गुरू पूर्णिमा 13 जुलाई को मंदिर परिसर में अवश्य पधारे और मां भवानी मंदिर परिसर का जिर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है, आप सभी आकर अवलोकन कर सहयोग प्रदान करें। गायत्री परिवार द्वारा हवन-पूजन एवं मातृ शक्तियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी। अंत में गुरुदीक्षा प्रदान की जाएगी।