अंतिम चरण में शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार 72 प्रतिशत मतदान

भोपाल। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन -2022
नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के दूसरे चरण में शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 214 नगरीय निकायों में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कुल 72 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ। इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरूष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। दूसरे और अंतिम चरण में 43 जिलों में 5 नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में मतदान हुआ। सुबह 9 बजे तक 16.9 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 38.8 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 53.2 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 65.1 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 72 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ।
वास्तविक मतदान के दौरान 38 कंट्रोल यूनिट और 50 बैलेट यूनिट बदली गयी हैं। मॉकपोल के दौरान 18 सीयू और 36 बीयू बदली गयी। मतदान के दौरान मुख्य रूप से जिला मुरैना में 2 सीयू, 4 बीयू, रीवा में 2 सीयू, 4 बीयू, कटनी में 2 सीयू, 7 बीयू, देवास में 2 सीयू, 4 बीयू, रतलाम में 2 सीयू, 3 बीयू, अशोकनगर में 2 सीयू, 2 बीयू, सागर में 2 सीयू, 2 बीयू, सतना में 2 सीयू, 2 बीयू, बालाघाट में 4 सीयू, 4 बीयू, छिंदवाड़ा में 2 सीयू, 2 बीयू, बैतूल में 2 सीयू, 2 बीयू, नर्मदापुरम में 2 सीयू, 2 बीयू, तथा जिला राजगढ़ में 3 सीयू और 3 बीयू बदली गयी हैं।