:: बाणेश्वरी कावड़ यात्रा का गुजरी में पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत – आज मानपुर में ::
इन्दौर । बाणेश्वरी कावड़ यात्रा के संयोजक गोलू शुक्ला एवं दो हजार से अधिक कावड़ यात्रियों ने आज सुबह बरसते पानी में महेश्वर के अहिल्या घाट पर मां नर्मदा का 1100 लीटर दूध से अभिषेक कर 11 मीटर लंबी चुनरी समर्पित की। बोल बम और भगवान भोलेशंकर के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना के बाद कावड़ में पवित्र जल भरकर गुजरी के लिए प्रस्थान किया। संध्या को गुजरी में कावड़ यात्रा का जबर्दस्त स्वागत हुआ। घरों की छतों से नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रियों की अगवानी की। गुजरी में कन्या पूजन के बाद यात्रा मंगलवार को सुबह मानपुर पहुंचेगी। 20 को मानपुर से महू, 21 को महू से इन्दौर तथा 22 को इन्दौर में नगर भ्रमण के बाद भंवरासला के लिए प्रस्थित होगी।