मुख्यमंत्री चौहान ने खलघाट बस दुर्घटना का राहत कार्य पूर्ण संवदेनशीलता से करने के दिये निर्देश –

:: संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंचे खलघाट ::
भोपाल/इन्दौर । धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी पर आज हुई बस दुर्घटना पर प्रशासन द्वारा तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता, कलेक्टर खरगोन कुमार पुरुषोत्तम एवं धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य की निगरानी की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संभागायुक्त डॉ. शर्मा से घटना की पूरी जानकारी ली और निर्देश दिए की राहत कार्य में पूरी संवेदनशीलता रखी जाए। घायलों का बेहतर इलाज कराया जाए और दुर्घटना में अकाल काल कवलित हुए यात्रियों के पार्थिव देह को सम्मानपूर्वक उनके गृहनगर तक पहुँचाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भी दूरभाष पर चर्चा की और घटना की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि आज दुर्घटना ग्रस्त हुई बस इन्दौर से महाराष्ट्र जा रही थी। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ नाव से घटना स्थल जाकर देखा और नदी में सर्चिंग की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने धामनोद अस्पताल में बेहतर व्यवस्था के लिए धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन को स्वयं उपस्थित रहने के लिए कहा।