बच्चों को संस्कारित करेगा गायत्री परिवार

जबलपुर । शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चलाए जा रहे सप्त सूत्रीय कार्यक्रम के तहत बच्चों में संस्कार संवर्धन हेतु गायत्री शक्तिपीठ, मनमोहन नगर द्वारा एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर शालाओं एवं मोहल्लों में बाल संस्कार शाला का क्रम प्रारंभ किया गया है चूंकि बच्चे ही कल का भविष्य है और इनके अंदर सुसंस्कार आने से यह राष्ट्र को सशक्त और समृद्ध बनाएंगे, ऐसा गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा का मानना है। इसीलिए उन्होंने इस योजना को प्रत्येक शहर में चलाने की योजना ही नहीं बनाई, वरन इस पर कार्य करके भी दिखाया। गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा बच्चों में शिष्टाचार, संस्कार, अच्छी आदतों के पोषण हेतु विधिवत पाठ्यक्रम के आधार कक्षाएं चलाई जाती है। इसी क्रम में आज पचपेढ़ी हाई स्कूल, कृष्णा किंग गोर तिराहा, अनुपम विद्यालय आधारताल, ज्ञानोदय स्कूल व्हीकल स्टेट होली लाइट स्कूल अधारताल गायत्री विद्या मंदिर साकेत नगर जेएसपी प्लेग्राउंड महाराजपुर में कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। इस क्रम में श्रीमती गीता डोंगरे, श्रीमती इंदु राय, श्रीमती मृदुला शर्मा, श्रीमती कविता तिवारी, श्रीमती विमला राजपूत, श्रीमती निशा शर्मा, प्रकाश सेन, बीएस राजपूत, प्रकाश मूरजानी, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रकोष्ठ से सह संयोजक डॉ. डी.डी. चौकसे एवं सचिव चौधरी हरिशंकर एवं धर्मेश्वर झाड़े का सहयोग मिल रहा है।