इन्दौर । श्रद्धा और आस्था से लबरेज बाणेश्वरी कावड़ यात्रा ने आज सुबह से दोपहर तक शहर के मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र को शिवमय बनाए रखा। सवा दो हजार से अधिक कावड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। यात्रा के साथ चल रही चार प्रमुख झांकियां तो आकर्षण का केन्द्र बनी ही, शिव रथ को भी हजारों भक्तों ने निहारा। बैंडबाजों और ढोल-नगाड़ों से निकल रही सुर एवं स्वर लहरियों पर नाचते-थिरकते श्रद्धालुओं ने युवा कावड़ियों का जोश और उत्साह भी बढ़ाया। शहर में ढाई सौ से अधिक स्वागत मंचों और तोरण द्वारों से इस कावड़ यात्रा का जोशीला स्वागत हुआ। मुस्लिम बस्तियों में भी शिव भक्तों का आत्मीय स्वागत किया गया। यात्रा की अगवानी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, राष्ट्रकवि पं.सत्यनारायण सत्तन, पूर्व विधायक जीतू जिराती, ईविप्रा अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा सहित अनेक जन प्रतिनिधियों ने भी यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला एवं कावड़ यात्रियों का स्वागत किया।
सुबह द्वारका गार्डन से कावड़ एवं कन्या पूजन के बाद प्रारंभ हुई कावड़ यात्रा सबसे पहले अन्नपूर्णा मंदिर पहुंची, जहां चुनरी समर्पण के बाद मंदिर के पुजारी द्वारा उन्हें चुनरी एवं श्रीफल भेंट किए गए। इसके बाद तो केशरिया वस्त्रों में रंग-बिरंगी कावड़ को कांधे पर लादे श्रद्धालु बोल बम का उदघोष करते हुए महूनाका चौराहा पहुंचे, जहां विभिन्न मंचों से कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया। पार्षद अभिषेक बबलू शर्मा, अ.भा. चित्तौड़ा समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र महाजन, विजयवर्गीय समाज के प्रमुख हरीश विजयवर्गीय सहित अनेक पार्षदों ने यात्रा की अगवानी की।
:: मुस्लिम संगठनों द्वारा स्वागत ::
यात्रा प्रभारी दीपेन्द्र सिंह सौलंकी ने बताया कि महूनाका से कलेक्टोरेट होते हुए जब यात्रा मच्छी बाजार, यशवंत रोड पहुंची तो अनेक मुस्लिम संगठनों की ओर से भी संयोजक गोलू शुक्ला को साफा बांधकर सम्मानित किया गया। राजबाड़ा पहुंचने पर गोलू शुक्ला एवं अन्य सह यात्रियों ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक एवं माल्यार्पण किए। राजबाड़ा से आगे बढ़ते ही शहर के सभी जन प्रतिनिधियों, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, संजय शुक्ला, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन, पूर्व विधायक जीतू जिराती, पार्षद अभिषेक बबलू शर्मा, निरंजनसिंह चौहान गुड्डू, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शुक्ला, आदि ने यात्रा का स्वागत किया।
:: मरीमाता पर रंगारंग आतिशबाजी ::
मरीमाता चौराहे पर रंगारंग आतिशबाजी का दृश्य भी देखने लायक था। यात्रा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए सौ कार्यकर्ता पूरे समय तैनात रहे। यात्रा का काफिला करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा था। संध्या को यह काफिला मरीमाता चौराहे से मौनी बाबा आश्रम होते हुए रेवती रेंज पहुंचा, जहां रात्रि विश्राम के बाद 23 को सुबह पंथपिपलई और 24 को पंथ पिपलई से उज्जैन पहुंचकर रात्रि विश्राम के बाद सोमवार 25 जुलाई को बाबा महाकालेश्वर का जलाभिषेक कर सभी श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकालेश्वर से प्रदेश में खुशहाली एवं सुख, शांति, समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। यात्रा में मुख्य रूप से कमल शुक्ला, जीतू यादव, चंद्रभानसिंह सौलंकी, सागर तिवारी, जय राजदेव, सुमित हार्डिया, जिमी असरानी, विक्की रघुवंशी, गौरव तिवारी सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता भी शामिल हैं, जो पिछले कई वर्षों से इस कावड़ यात्रा में शामिल होते आ रहे हैं।