नई दिल्ली । दिल्ली में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में 30 जुलाई तक डेंगू के करीब 170 केस सामने आए हैं। सोमवार को नगर निकाय की तरफ से जारी किये गये एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह संख्या साल 2017 के बाद सबसे ज्यादा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई में इस वेक्टर जनित रोग के कम के कम 26 केस सामने आए हैं। दिल्ली नगर निगम के मुताबिक, जनवरी में यहां डेंगू के 23 केस आए। वहीं फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई के महीने में 30 और जून के महीने में 32 केस सामने आए हैं। इस साल 30 जुलाई तक डेंगू के कुल 169 केस सामने आए। 25 जुलाई तक शहर में डेंगू के 159 केस थे। जाहिर है डेंगू के 10 मरीज एक हफ्ते के अंदर ही सामने आए हैं। बता दें कि साल 2017 में 1 जनवरी से लेकर 30 जुलाई तक के बीच डेंगू के 185 केस सामने आए थे। नगर निगम की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2021 में दिल्ली में इसी समयावधि के दौरान 52 केस, साल 2020 में 31, साल 2019 में 40 और साल 2018 में 58 केस आए हैं। एमसीडी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस साल डेंगू से अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है। वेक्टर जनित इस रोग के ज्यादातर मामले जुलाई और नवंबर के बीच आते हैं। हालांकि, कई बार मध्य दिसंबर तक भी डेंगू के केस सामने आते हैं। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इस साल डेंगू के केस पहले ही दर्ज किये जा रहे हैं और इसकी वजह है मौसम। मौजूदा मौसम में मच्छरों के प्रजनन के लिए उपयुक्त है। इसीलिए डेंगू के केस समय से ही दर्ज किये जा रहे हैं। पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के कुल 9,613 मामले आए थे। यह साल 2015 के बाद सबसे ज्यादा था। साल 2016 में डेंगू से 10 लोगों की मौत हुई थी। इसी तरह साल 2017 में 10, 2018 में 4 और 2019 में डेंगू से 2 मौतें हुई थीं।