रामबन । जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले में पुलिस पोस्ट के पास एक भारी विस्फोट हुआ है। ब्लास्ट के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। हाईवे से सटे सभी पोस्टों के जवानों को सतर्क रहने को कहा गया है। कहा जा रहा है कि ये एक ग्रेनेड ब्लास्ट है। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह के मुताबिक उन्हें एक चिट्ठी मिली है जिसमें दावा किया गया है कि ये धमाका जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) द्वारा किया गया है। ये एक आतंकी संगठन है। फिलहाल एसओजी और सेना की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।
ज्ञात हो कि बाबा अमरनाथ की यात्रा रामबन से होकर गुजरती है। समाचार के मुताबिक ये विस्फोट रामबन जिले के गूल इलाके में हुआ है। यहां एक पुलिस चौकी की बाहरी दीवार है। विस्टोफ से कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि हो सकता है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को निशाने बनाने के फिराक में हों।
बता दें कि पिछले महीने सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में आतंकवादियों के एक संदिग्ध ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए थे। राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने बनिहाल में बुजला-खरी क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया जिससे इस ठिकाने का पता चला था।