नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर घर घर तिरंगा झंडा लगाने का आह्वान किया है। तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए देश के डेढ़ लाख डाकघरों से झंडे की बिक्री की जा रही है।
डाक तार विभाग के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को तीन विभिन्न आकारों में डाकघरों से बेचा जा रहा है। 20×30 इंच के तिरंगे की कीमत 25 रूपये तथा दो अन्य साइज के तिरंगा की कीमत 18 और 9 रुपये रखी गई है।
डाक तार विभाग स्वयं सहायता समूह, खादी ग्रामोद्योग इत्यादि से झंडे लेकर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बेच रहा है।