आयुष गर्ग ‘बनेंगे पहले करोड़पति?

 75 लाख रुपए का धन अमृत जीतने के बाद एक ई-कॉमर्स कंपनी के 27 वर्षीय स्ट्रैटेजी एवं ऑपरेशंस मैनेजर की निगाहें 16वें सवाल पर होगी, जो उन्हें इस सीज़न का पहला करोड़पति बना सकता है

सबसे प्रतिष्ठित और सबसे ज्यादा सराहा गया ज्ञान आधारित गेम शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का कौन बनेगा करोड़पति, 15 अगस्त को भारत की आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाएगा। इस मौके को और खास बनाएंगे दिल्ली के 27 वर्षीय आयुष गर्ग, जो एक ई-कॉमर्स कंपनी में स्ट्रैटेजी एवं ऑपरेशंस मैनेजर हैं।आयुष न सिर्फ अपने कूल एवं सधे हुए गेम प्ले के साथ लेजेंडरी श्री अमिताभ बच्चन को इम्प्रेस करेंगे, बल्कि इस शो में अपनी गर्लफ्रेंड को भी अपनी जोड़ीदार बनाकर लाएंगे, जो इस शो में पहली बार होगा। आईआईएम एवं आईआईटी से ग्रेजुएट इस कंटेस्टेंट ने अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी की नौकरी छोड़ दी।