करिश्‍मा और करीना ने बदली अपनी जगह

सुपर कॉप शो ‘मैडम सर’में  एसएचओ हसीना मलिक ने करिश्‍मा) और करीना को जॉब के नजरिये से अपनी भूमिकायें बदलने का आदेश दिया है। हसीना को उस समय एक सुखद सरप्राइज मिलता है, जब वह करिश्‍मा की जुड़वा बहन करीना, जोकि एक हीरोईन है, को देखती है। ‘उसने अपने हाथों में जो पहला काम लिया है, वह है दो बहनों के बीच के मतभेदों को दूर करना। हालांकि, करिश्‍मा और करीना एक-दूसरे से बिल्‍कुल अलग हैं और एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती। हसीना उन दोनों को सबक सिखाने का फैसला करती है और उन्‍हें अपनी नौकरियां एक-दूसरे से बदलने के लिये कहती है। करिश्‍मा को अब करीना की फिल्‍म की शूटिंग के लिये सेट पर जाना होगा और एक आइटम नंबर पर परफॉर्म करना होगा तथा करीना को एमपीटी में करिश्‍मा की जगह लेकर केस सुलझाने होंगे।