मुंबई, । महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को राज्य में 2040 नए मरीज मिले हैं. जबकि एक मरीज की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 2048 मरीज कोरोना पर काबू पा चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को 2048 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इसलिए राज्य में अब तक कुल 79,10,243 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इससे राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में मिले कोरोना मरीजों की संख्या-
शनिवार- 2040, शुक्रवार- 1975, गुरुवार- 1877, बुधवार- 1847 और मंगलवार- 1782.
- कितने एक्टिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में फिलहाल 11847 एक्टिव मरीज हैं. मुंबई, ठाणे, पुणे और नागपुर जैसे बड़े शहरों में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। मुंबई में 4 हजार 624 एक्टिव मरीज हैं। जबकि ठाणे में 1401, पुणे में 2119 और नागपुर में 652 सक्रिय मरीज हैं। राज्य में सबसे कम एक्टिव मरीज परभणी में हैं। परभणी में 14 सक्रिय मरीज हैं।