खण्डवा । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खण्डवा में प्रदेश की संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म विभाग की मंत्री एवं खण्डवा जिले की प्रभारी सुश्री उषा ठाकुर द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड खण्डवा में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने रंग बिरेंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़कर प्रदेश व राष्ट्र की प्रगति के लिए संदेश दिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता के नाम से दिए गए संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई ने किया। परेड में प्रथम स्थान जूनियर वर्ग एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय ने तथा द्वितीय स्थान सेंट जोसफ कान्वेट स्कूल की बालक-बालिकाओं को मिला। इसके अलावा सीनियर वर्ग में एसएन कॉलेज बॉयज को प्रथम तथा एसएफ प्लाटून को द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान होमगार्ड ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान भण्डारी पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान हॉली स्प्रिट तथा तृतीय स्थान सूरजकुण्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में मलखम तथा सेंट जोसफ स्कूल के बैंड तथा परेड कमाण्डरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा खण्डवा गौरव दिवस के दौरान आयोजित रंगोली प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर एस.एल. सिंघाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन बाई तन्वे, महापौर श्रीमती अमृता यादव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिव्यदित्य शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष सेवादास पटेल सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रनिधिगण मौजद थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी व कल्पना दुबे ने किया।