सेंसेक्स 59,800 और निफ्टी 17,800 पर
मुंबई । एचडीएफसी के दोनों शेयरों में तेजी, विदेशी कोषों की आवक और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। इस दौरान सेंसेक्स 395 अंक से अधिक चढ़ गया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 395.29 अंक बढ़कर 59,858.07 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 105.2 अंक चढ़कर 17,803.35 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल और टाटा स्टील में गिरावट देखी गई। अन्य स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश में सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक शुक्रवार को 130.18 अंक की तेजी के साथ 59,462.78 पर बंद हुआ था। इस दौरान निफ्टी 39.15 अंक बढ़कर 17,698.15 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 94.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
निवेशकों ने शुरुआत से ही एमएंडएम, हीरो मोटोकार्प, एशियन पेंट, आयशर मोटर्स और ब्रिटेनिया जैसे शेयर पर दांव लगाया और ये स्टॉक्स टॉप गेनर की सूची में आ गए। वहीं दूसरी ओर ग्रेसिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, अपोलो हास्पिटल, टाटा स्टील और ओएनजीसी जैसे शेयरों में शुरुआत से ही बिकवाली चल रही है, जिससे ये स्टॉक्स टॉप लूजर की श्रेणी में पहुंच गए। वहीं निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी बढ़त दिख रही और दोनों ही 0.6 फीसदी की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं। अगर सेक्टरवार देखें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी बैंक और आईटी सेक्टर ने बाजी मारी है और इस सेक्टर के स्टॉक्स जबरदस्त परफॉर्मेंस कर रहे हैं। हालांकि कमजोर सेक्टर की बात करें तो निफ्टी मेटल अकेला ऐसा सेक्टर रहा जिसमें गिरावट दिख रही है। इसके अलावा अन्य सभी सेक्टर ने आज बढ़त बनाई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।