झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन

रांची । झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन( जेपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का मंगलवार को हृदयाघात के कारण निधन हो गया है। वह 62 साल के थे। अमिताभ चौधरी साल 2005 में जेपीएससी के अध्यक्ष बने थे। वह साल 2005 से 2009 तक क्रिकेट टीम इंडिया के मैनेजर भी रहे। साल 2013 में उन्होंने आईपीएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया था। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अमिताभ चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सोरेन ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, जेपीएससी अध्यक्ष रहे अमिताभ चौधरी ने राज्य में क्रिकेट को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
चौधरी ने साल 1985 में आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की थी। यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद वह बिहार कैडर के आईपीएस बने थे। अलग राज्य बनने के बाद वह झारखंड आ गए और इसके बाद क्रिकेट प्रशासन से जुड़े। राज्य में खेल को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है।