एनएसयूआई का सदस्यता अभियान प्रारंभ कॉलेजों के छात्रों में उत्साह का माहौल

भोपाल। मध्यप्रदेश में छात्र संगठनों द्वारा लगातार छात्र संघ चुनाव की मांग की जा रही है इसी बीच कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सदस्यता अभियान की शुरुआत भी कर दी है। एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी नितीश गौड़ ने 20 अगस्त से 5 सितंबर तक एनएसयूआई की सदस्यता कराने के निर्देश दिए हैं जिससे मध्यप्रदेश
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि एनएसयूआई के सदस्यता अभियान के माध्यम से नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी विधानसभा कार्यकारिणी और कालेजों की कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।
रवि परमार ने बताया कि एनएसयूआई के सदस्यता अभियान के पहले दिन ही कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की जिसमें अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंजी साहिल सिंह राजपूत और उनके साथियों ने सदस्यता ली।
परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश एनएसयूआई द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय अशासकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एनएसयूआई द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण करवाई जायेगी।
इस मौके पर युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष आकाश चौहान एनएसयूआई राष्ट्रीय समन्वयक देवकी पटेल अक्षय तोमर लक्की चौबे भव्य सक्सेना ईश्वर चौहान देवेंद्र सोनारे विक्रम आमलाबे और सभी कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।