आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को विदेश से मिला सहारा, सौ करोड़ के क्लब में मिली एंट्री

मुंबई । बालीवुड अभिनेता आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद लगातार चर्चा में है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ के ऑफिशियल हिंदी रीमेक को फिल्म समीक्षकों से काफी सराहना मिली है। जिस तरह से फिल्म को लेकर चर्चा थी उससे ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि मौजूदा हालात में बॉलीवुड को सहारा देने वाली फिल्म बनेगी।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ विदेशी बाजारों में शानदार कलेक्शन करते हुए सौ करोड़ी फिल्मों के क्ल्ब में शामिल हो गई है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर यह फिल्म लगभग 110 करोड़ की कमाई करने में सफल हुई है। वैश्विक स्तर पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने घरेलू कलेक्शन को पछाड़ते हुए अच्छा कारोबार किया है। घरेलू बाजार में जहां 60.69 करोड़ की कमाई की जबकि 47.78 की कमाई विदेशी बाजारों से हुई। इस तरह कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 108.47 करोड़ पहुंच गया है। आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई।