समुद्र तट पर ‘लड़की’ की लाश देख मचा हड़कंप, पुलिस जांच में निकली सिलिकॉन डॉल

बैंकाक । विगत दिनों थाईलैंड के प्रसिद्ध बीच पर एक लड़की की लाश के मिलने के बाद ने हड़कंप मच गया। कई लोगों को लगा कि शायद वहां घूमने आई एक महिला टूरिस्ट की लाश यूं किनारे पर आ गई है। लेकिन जब पुलिस ने मौके पर आकर जांच की तो पाया कि लाश की असलियत कुछ और ही थी।
जानकारी के मुताबिक, बैंग साइन बीच पर घूम रहे लोगों की नजर अचानक किनारे पर पड़ी लाश के ऊपर गई। लोग इसे देखकर डर गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस भी मर्डर समझ तुरंत क्राइम लोकेशन पर पहुंच गई। लेकिन वहां आकर उनके सामने कुछ और ही असलियत आई। जिसे लाश समझ कर सभी घबरा रहे थे वो किसी महिला की बॉडी नहीं थी। जांच में पता चला कि असल में वो एक प्लास्टिक डॉल थी, जिसे मर्दों के प्लेजर के लिए इस्तेमाल किया जाता है पुलिस ने नजदीक आकर जब लाश को पलटा तो देखा कि उसका चेहरा थोड़ा अलग था। अगर लाश की बात करें तो आमतौर पर उसका चेहरा इतने समय में सूज जाता है और पर्पल हो जाता है। लेकिन इस लाश के साथ ऐसा कुछ नहीं था। जब अच्छे से जांच की गई तो पता चला कि ये लाश नहीं बल्कि सिलिकॉन से बनी डॉल थी। ये बिलकुल रीयलिस्टिक लग रहा था। इसी वजह से लोगों को कन्फ्यूजन हो गया कि ये असल में लाश थी।
मामले की डिटेल देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें 18 अगस्त की सुबह कॉल आया कि बीच के किनारे एक लाश पड़ी हुई है। उसके बदन पर कपड़े नहीं थे। जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बॉडी के बदन पर कपड़े नहीं थे। पीछे से देखने पर ये किसी खूबसूरत महिला की बॉडी लग रही थी। लेकिन नजदीक से देखने के बाद समझ आया कि ये कोई महिला नहीं बल्कि सिलिकॉन डॉल थी। इसके बाद वहां से लोगों की भीड़ छटनी शुरू हो गई।