कच्चा तेल फिर से 100 डॉलर प्र‎ति बैरल, पेट्रोल-डीजल ‎स्थिर

नई दिल्ली ।रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी बनी हुई है. कुछ दिन पहले ही ब्रेंट क्रूड ऑयल 100 डॉलर के नीचे आ गया था। इस वजह से उम्मीद जगी थी कि तेल सस्ता हो सकता है। अब कच्चा तेल फिर से 100 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। लिहाजा पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की उम्मीद अभी नहीं दिख रही है। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतें 6 अप्रैल के बाद से ही नहीं बढ़ाई गई हैं। हालांकि, केंद्र की ओर से उत्‍पाद शुल्‍क में कटौती के बाद मई में पेट्रोल 9 रुपए और डीजल 7 रुपए तक सस्‍ता हो गया था। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपए और डीजल 90.08 रुपए प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 107.59 रुपए और डीजल 94.36 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर है।