अलग-अलग क्षेत्रो की 15 भजन मंडलियों ने दी अपनी प्रस्तुतियां

इन्दौर । श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्रीसंघ, दादावाड़ी संस्थान ट्रस्ट रामबाग, जैन श्वेताम्बर नया मंदिर ट्रस्ट, जैन खरतरगच्छ युवा संघ एवं अ. भा. खरतरगच्छ युवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रभु-गुरु भक्ति महोत्सव के तहत भजन प्रतियोगिता का आयोजन एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग में संपन्न हुई। भजन प्रतियोगिता में शहर की 15 भजन मंडलियों ने शामिल होकर अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी। आयोजक अमोल जिंदाणी ने बताया कि अद्भुत संगीतमय कार्यक्रमों में समग्र जैन समाज बंधु शामिल हुए थे। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार से भजन मण्डलियों को सम्मानित भी किया गया। भजन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वीर वल्लभ महिला मण्डल जानकी नगर को मिला साथ ही पूरी टीम भक्ति प्रकाश अवार्ड से भी नवाजा गया। महावीर बाग में आयोजित इस भक्तिमय भजन प्रतियोगिता चातुर्मासिक विराजित प.पु. प्रज्ञा भारती मालवा मणि, श्री चन्द्रप्रभाश्री जी म.सा. की शिष्या प्रखर व्यख्यात्री पु. श्री चन्दनबलाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में संपन्न हुई। इस अवसर पर समाजसेवी स्व. प्रकाशचंद्र जिंदाणी को समाज बंधुओं द्वारा श्रद्धा सुमन भी अर्पित कर उनके द्वारा किए गए समाजसेवा कार्यों को भी याद किया गया। कार्यक्रम में धर्मेंद्र मेहता, संजय छाजेड़, प्रवीण जिंदाणी, अमित श्रीमाल, सुजान चोपड़ा, सुरेश डोसी, नीलेश सकलेचा, हेमंत मालू, आशा कोठारी, संजय सावनसूखा, कविता गोलेछा सहित हजारो भक्त हुए थे। कार्यक्रम का संचालन विक्रम श्रीमाल एवं प्रवीण जिंदाणी ने किया।