इन्दौर । प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने टिनट, कोलकाता नोडल सेंटर में आयोजित प्रतिष्ठित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 प्रतियोगिता को जीतकर जीतकर संस्थान का नाम रौशन किया है। डॉ. दीप्ति चौहान और डॉ. आराधना नेगी के मार्गदर्शन में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के फाइनल ईयर के छात्रों की टीम जिसमें सिद्धि शर्मा, शोभा ढांडे, वंशीता सोनी, विशाल सिंह, विक्की रघुवंशी और संयुक्त नांबियार सम्मिलित थे, को प्रतियोगिता जीतने पर आठ ट्राफियां, प्रमाण पत्र तथा एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया ।
डॉ. पीयूष चौधरी, एचओडी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, पीआईईएमआर और प्रो. साधना तिवारी, समन्वयक एसआई हालोंग ने कहा कि प्रतियोगिता में पीएस-आईडी-एटी 987 के तहत केंद्रीय मंत्रालय और उप श्रेणी एमपी पुलिस की श्रेणी के तहत समस्या विवरण दिया गया था।
पीआईईएमआर के निदेशक , डॉ मनोज कुमार देशपांडे ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को जीतने और संस्थान को गौरव दिलाने के लिए छात्रों को बधाई दी।