मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौडे़गी तीसरी वंदेभारत एक्‍सप्रेस 7 व 8 सितंबर को रूट ट्रायल होगा

नई दिल्‍ली । भारतीय रेलवे तीसरी वंदेभारत एक्‍सप्रेस को इसी माह चलाने तैयारी में जुटा है। रेलवे ने इसके लिए रूट भी लगभग तय और डेट भी तय हो गई है। यानी जिस रूट पर ट्रेन को चलाया जाना होता है, उस उसी रूट पर ट्रेन का ट्रायल किया जाता है। उसी के अनुसार टाइम टेबल तय किया जाता है। रेलवे मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार रूट ट्रायल के बाद सीआरएस की मंजूरी मिलेगी। इसके बाद ट्रेन को तय रूट पर चला दिया जाएगा।
तीसरी वंदेभारत एक्‍सप्रेस का रूट ट्रायल मुंबई-अहमदाबाद के बीच 7 व 8 सितंबर को रूट ट्रायल होगा। रूट ट्रायल में ट्रेन की जितने पैसेंजरों की क्षमता होती है, उतना लोड रखकर दौड़ाया जाएगा। रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार रूट ट्रायल के दौरान कुछ रेलवे के कर्मचारी बैठने और बची हुई सीटों पर रेत के बैग रखकर चलाया जाएगा। ट्रेन को उसी स्‍पीड में दौड़ाया जाएगा, जितनी स्‍पीड में वहां नियमित रूप में चलेगी।
रूट ट्रायल के बाद टाइम टेबल बनाया जाएगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार मुंबई अहमदाबाद के बीच ठहराव भी कम रखे जाएंगे। रेलवे की तैयारी है कि इस त्‍यौहारी सीजन में शुरू किया जाए। क्‍योंकि इस दौरान काफी संख्‍या में लोग आवागमन करते हैं। अधिकारियों के अनुसार अगर समय पर सीआरएस मंजूरी मिल जाती है, तब नवरात्रों में इस चलाया जा सकता है। क्‍योंकि इस दौरान देशभर में अलग अलग त्‍यौहारों की धूम रहती है।
भारतीय रेलवे की 15 अगस्‍त 2023 से पहले (एक साल में) 75 वंदेभारत ट्रेन ट्रैक पर उतारने की तैयारी में है। रेलवे मंत्रालय के अनुसार नई ट्रेन के निर्माण के बाद बची 74 वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्‍टशन जल्‍दी-जल्‍दी किया जाएगा। पहले शुरू के दो-तीन माह में प्रतिमाह दो से तीन वंदेभारत का निर्माण होगा। इसके बाद प्रतिमाह प्रोडक्‍टशन बढ़ाकर 6 से 7 तक किया जाएगा। इस तरह अगले वर्ष तक 75 या इससे अधिक ट्रेनें तैयार कर ली जाएगी। रेलवे बोर्ड के अनुसार तकनीकी रूप में नई वंदेभारत एक्‍सप्रेस में बदलाव किए गए हैं। मौजूदा वंदेभारत ट्रेन में सीट का पिछला हिस्‍सा ही मूव कर सकता है, जबकि नई ट्रेन में पूरी सीट सुविधा अनुसार मूव कराई जा सकती है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए बदलाव किए गए हैं।