गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत

सेंसेक्स 470 अंक टूटा, निफ्टी 17,484.30 पर
मुंबई । वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोर रूख और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत कमजोर रही और 30 शेयरों पर आधारित यह सूचकांक शुरुआती कारोबार में 474.1 अंक गिरकर 58,722.89 पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 171.3 अंक गिरकर 17,484.30 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, तोक्यो और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 48.99 अंक की गिरावट के साथ 59,196.99 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.20 अंक फिसलकर 17,655.60 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.28 फीसदी कम होकर 91.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,144.53 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।