निसंका और मेंडिस के अर्धशतक, भारत की हार

दुबई । एशिया कप के एक मैच में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 174 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। श्रीलंका के ओपनर पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। निसंका ने 33 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की सहायता से 52 रन बनाए उन्हें यूज़वेंद्र चहल ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। कुसल मेंडिस ने 37 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की सहायता से 57 रन बनाए। मेंडिस को भी चहल ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। निचले क्रम में भानुका राजपक्षे और दसुन शनाका ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। राजपक्षे 2 छक्के की सहायता से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। शनाका 4 चौके और एक छक्के की सहायता से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 173 रन बनाए। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की सहायता से 72 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की सहायता से 34 रन का योगदान दिया।