सोने का वायदा भाव चढ़ा, चांदी भी महंगी

नई दिल्ली । सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में शुक्रवार को उछाल देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुरुआत में सोने की कीमत में 131 रुपए की तेजी के साथ 50,487 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में सोने की कीमत 50,356 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी। वहीं दिसंबर, 2022 में डिलीवरी वाले सोने में 135 रुपए की बढ़त के साथ 50,752 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 50,617 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर, 2022 में डिलीवरी वाली चांदी में 642 रुपए की बढ़त के साथ 54,923 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 54,281 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह मार्च 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 666 रुपए की बढ़त के साथ 55,884 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 55,218 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी।