महिला व बाल सुरक्षा हेतु नागरिक कानूनों का प्रचार-प्रसार कर रहे बीएसएसएस कॉलेज के इंटर्नशिप विद्यार्थी

भोपाल। कमिश्नरेट के विशेष केम्पेन पुलिस-स्टूडेंट इंटर्नशिप के तहत बीएसएसएस कॉलेज के विद्यार्थियो द्वारा डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर की मौजूदगी में आज दिनांक 10 सितम्बर 2022 को थाना अरेरा हिल्स परिसर में महिला सुरक्षा एवं बाल संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सकारात्मक संदेश दिया, उपरांत महिला उर्जा डेस्क एवं थाने की पुलिस कार्यप्रणाली से रुबरु हुए। उक्त विद्यार्थी अगले सप्ताह शहर के विभिन्न कॉलोनियो, स्कूल, कालेजों में महिला सुरक्षा व बाल संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन कर आमजन को जागरूक करेंगे।
बीएसएसएस कॉलेज की विद्यार्थी प्रांजल बघेल* ने बताया कि हमें पुलिस अपार्चुनिटी के माध्यम से समाजिक भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में महिला व बाल संरक्षण हेतु आमजन को जागरुक करना हमारा मुख्य उद्देश्य है एव् यह नागरिक होने के नाते हमारा मूल कर्तव्य है। जैरिन मेथ्यू ने कहा कि पुलिस के सहयोग से महिला व बाल संरक्षण का प्रयास कर रहे हैं, ताकि शहर में सुरक्षा का माहौल निर्मित किया जा सके। हमारे द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश हर घर तक पहुचाना हमारा लक्ष्य है।
पुलिस-स्टूडेंट इंटर्नशिप के तहत बीएसएसएस कॉलेज के विद्यार्थियो द्वारा विगत माह से लगातार शहर की विभिन्न बस्तियों, क्षेत्रों में जाकर महिला व बाल सुरक्षा, सायबर क्राईंम, नशा मुक्ति इत्यादि के बारे मे आमजन को जागरूक किया गया, साथ ही विभिन्न थानों का भ्रमण कर पुलिस कार्यप्रणाली से रुबरु हुए।