रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट’ के आज होने वाले दोनों मुकाबलों पर संकट के बादल

इन्दौर । इन्दौर में पिछले कुछ दिनों से रूकरूक कर बारिश हो रही थी, लेकिन शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश से होलकर स्टेडियम में होने वाले ‘रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज टूर्नामेंट’ के मुकाबलों पर संकट मंडराने लगा है। हालांकि दोपहर बाद से बारिश की रफ्तार थम गई थी और देर शाम तक क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मैदान पर डटे रहे और मैदान को सुखाने के प्रयास करते नज़र आए।
उल्लेखनीय है कि ‘रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज टूर्नामेंट’ के मुकाबलें अलग-अलग देशों के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों की टीमों के मध्य खेले जाने है। होलकर स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शनिवार 17 सितम्बर को बांग्लादेश लीजेंड्स व न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच दोपहर 3.30 बजे से मैच होना है, वहीं शाम 7.30 बजे से इंग्लैंड लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीलेंड्स के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन होलकर स्टेडियम के मैदान पर पानी भर जाने के कारण शनिवार को होने वाले मैच पर संशय बना हुआ है।
शुक्रवार को बारिश थमने के बाद श्रीलंका की टीम के कुछ ख‍िलाड़ी सतथ जयसूर्या के साथ अभ्यास के लिए होलकर स्टेडियम पहुंचे। मैदान पर अध‍िक पानी जमा होने से उन्होने स्टेडियम की इंडोर क्रिकेट एकेडमी में प्रेक्टीस सत्र में भाग लिया।
हालांकि एमपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर समंदरसिंह चौहान का मानना है कि मौसम साफ रहा और मैदान की आउट फील्ड को भी हम सुखाने में सफल रहे तो शनिवार को टी-20 मुकाबले खेले जा सकेंगे, लेकिन मौसम ने रात में कहर बरसाया तो, शनिवार को दोनों ही मैच नहीं खेले जा सकेंगे। चौहान ने कहा कि उनकी पहली चिंता पिच की सुरक्षा होती है, इसलिए पिच पर विदेश से आयातीत विशेष कवर बिछाया गया है। इसके अलावा प्रैक्टिस एरिया और पोलिंग रनअप के एरिया पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान का कहना है कि हमने हमारी ओर से पूरी सतर्कता रखी है, लेकिन मौसम पर किसी का बस नहीं होता।
बारिश का दौर शुरू होते ही मैदानी अमले ने पूरे ग्राउंड को कवर कर दिया था, लेकिन बारिश तेज हुई है, इसलिए मैदान पर पानी भरा है। उसे सुखाने के प्रयास किये जा रहे है। मैदान के चारों ओर बिछाई गई स्ट्रॉम वॉटर लाइनें चोक हो जाने से पानी निकालने में दिक्कते आ रही है।
:: मैच शेड्यूल ::
17 सितंबर – बांग्लादेश लीजेंड्स वि. न्यूजीलैंड लीजेंड्स – दोपहर 3.30 बजे से
17 सितंबर – इंग्लैंड लीजेंड्स वि. वेस्टइंडीज लीजेंड्स – शाम 7.30 बजे से
18 सितंबर – श्रीलंका लीजेंड्स वि. दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स – दोपहर 3.30 बजे से
18 सितंबर – आस्ट्रेलिया लीजेंड्स वि. बांग्लादेश लीजेंड्स – शाम 7.30 बजे से
19 सितंबर – भारत लीजेंड्स वि. न्यूजीलैंड लीजेंड्स – शाम 7.30 बजे से
:: 200 से लेकर 2000 रू. तक हैं टिकट के दाम ::
‘रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज टूर्नामेंट’ के मुकाबाले की टिकट दरों की बात करें तो गैर भारत यानि की जिस मैच में ‘इंडिया लीजेंड्स’ की टीम शामिल नहीं है उस मैच की न्यूनतम दर 200 रूपए रखी गई है। वहीं सोमवार 19 सितंबर को होने वाले इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स के मैच की न्यूनतम दर 500 रूपए हैं। बुक माय शो से टिकट ऑनलाईन बुकिंग जारी है।
शहर में कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग ने भी 48 घंटे में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं इन्दौरी खेल प्रेमियों को भी यह मालूम है कि अगर 1 गेंद फेंके जाने के बाद भी बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो दर्शकों को अपने पैसे वापस नहीं मिलेगा। वर्षा बाधित मैच का पूरा पैसा तभी वापस होता है, जब टॉस के बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी हो।
:: सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा समेत कई दिग्गज खिलाड़‍ियों का लगा जमावड़ा ::
भारत, वेस्टइंडीज, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इन्दौर पहुंच चुके है, लेकिन शुक्रवार को उन्होने स्थानीय होटल में ही अपना समय बिताया। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, युवराज सिंह, आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, शेन वाटसन, न्यूजीलैंड के शेन बांड, श्रीलंका के जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के ड्वेन स्म‍िथ जैसे अनेक सितारा ख‍िलाड़ी ‘रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज टूर्नामेंट’ के लिए इन्दौर पहुंचे है। एक साथ पहले कभी इतने सितारा खिलाड़ी नहीं आए। अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए जब टीमें आती हैं तो भारी सुरक्षा व्यवस्था होती है, लेकिन इस बार यह खिलाड़ी सहज अंदाज में नजर आए। गुरूवार को होटल पहुंचने पर सभी का तिलक लगाकर हुआ स्वागत किया गया।