शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही दिग्गज कंपनियों अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला, एशियन पेंटस, मारुति सूजुकी और टाइटन के शेयरों के नीचे आने से बाहर गिरा है। इसके बाद हालांकि बाजार में सुधार आने लगा। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 299.15 अंक नीचे आकर 58,541.64 पर जबकि पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 89.85 अंक गिरकर 17,441 अंक पर पहुंच गया।
आज सुबह से ही अल्ट्राटेक सिप्ला, एशियन पेंटस, मारुति सूजुकी और टाइटन के जैसे स्‍टॉक्‍स में बिकवाली से बाजार पर दबाव पड़ा। वहीं मुनाफावसूली हावी होने से इन कंपनियों के शेयर गिरने लगे। वहीं दूसरी ओर बजाज फिनसर्व , ओएनजीसी, इंफोसिस, एसबीआई लाईफ इंशयोरेंस और एचडीएफसी लाइफ जैसी कंपनियों के शेयरों में लगातार खरीदारी हुई , जिससे इनके शेयर ऊपर आये हैं।
कारोबार के दौरान निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 में 1 फीसदी तक गिरे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को छोड़कर निफ्टी में सभी अन्‍य सभी क्षेत्रों में आज गिरावट रही। निफ्टी मीडिया, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्‍टी सेक्‍टर में आज एक फीसदी तक गिरावट दर्ज की गयी है। कारोबार में ओएनजीसी के शेयरों में एक फीसदी का उछाल भी दिख रहा है। वहीं, ग्रेन्यूल्स इंडिया के स्‍टॉक्‍स भी 2 फीसदी की बढ़त पर थे। दूसरी ओर अन्य एशियाई बाजारों में सोल, शंघाई, टोक्यो और हांगकांग के बाजारों में गिरावट रही जबकि अमेरिकी बाजार नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए।