शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को तेज शुरुआत हुई। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन निवेशकों की जबरदस्त खरीददारी से बाजार में उत्साह का माहौल दिखा और ये पिछले दिनों से जारी गिरावट से उबरता दिखा। दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी निवेशकों की खरीददारी से बाजार को बल मिला है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स आज सुबह 232 अंक ऊपर आकर 57,377 पर पहुंच गया जबकि पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 95 अंक बढ़कर 17,111 पर खुला और इसी के साथ ही कारोबार शुरु हुआ। निवेशकों की लिवाली के कारण बाजार के खुलते ही उसमें तेजी आने लगी।
निवेशकों ने पावर ग्रिड , एनटीपीसी, इंफोसिस, आईटीसी, नेस्टले इंडिया जैसी कंपनियों के शेयरों की लगातार खरीदारी की जिससे इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स लाभ में पहुंच गये पर टेक महिन्द्रा , कोटक बैंक, टाइटन और एचडीएफसी जैसी कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली हावी रही, इससे ये शेयर नुकसान में आये।
कारोबार को अगर क्षेत्रवार ध्यान दिया जाये तो उपभोक्ता वस्तुओं, आईटी, तेल व गैस और उर्ज क्षेत्र के शेयरों में तेजी रही। वहीं दूसरी ओर वाहन , धातु और संपत्ति क्षेत्र के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखे। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 में 0.6 फीसदी की गिरावट रही है। इसके अलावा निफ्टी वाहन और धातु क्षेत्र में एक फीसदी से ज्‍यादा का उछाल रहा है।
दूसरी ओर एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त के साथ खुले और हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज आज सुबह 0.21 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्‍केई 0.67 फीसदी के उछाल पर है. ताइवान के शेयर बाजार में भी 0.57 फीसदी का उछाल दिख रहा है, लेकिन दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी आज सुबह 0.11 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है।
वहीं एशियाई बाजारों में तेजी है जबकि अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही। टोक्यो और शंघाई के बाजार लाभ के साथ ही हरे रंग पर हैं जबकि सोल तथा हांगकांग के शेयर गिरे हैं।