रुपया चार पैसे गिरकर 81.66 पर

मुंबई । बाजार में अत्यधिक अस्थिरता के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 81.66 पर आ गया। इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रुपए पर दबाव देखा गया। अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.52 पर मजबूती के साथ खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज करते हुए 81.66 पर आ गया। इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे टूट गया। रुपया मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की तेजी के साथ 81.62 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बुधवार को दशहरे के अवसर पर बंद था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.35 प्रतिशत गिरकर 110.81 पर आ गया।