भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिदिन पौधा लगाने के अपने संकल्प के साथ ही वृक्षारोपण में सामुदायिक सहभागिता को भी निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में पीपल, कचनार और पितोडिया के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सदस्यों रानू शर्मा, प्रमिला दिवाकर, पूर्वा खले और शिखा श्रीवास्तव के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सीमा सिंह ने अपने जन्म-दिवस पर भी पौधा रोपा। महापौर परिषद की सदस्य सुषमा बाबीसा, सविता यादव, राजकुमार विश्वकर्मा, भरत सिंह चंद्रवंशी, काशीनाथ बाबीसा और शुभम भी पौधरोपण में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगम आयुक्त के. वी.एस. चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। आर्ट आफ लिविंग संस्था की सदस्य साक्षरता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं को जागरुक करने का सामाजिक कार्य कर रहीं हैं। संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण का कार्य भी किया जाता है तथा नागरिकों को जागरूक किया जाता है।