नई दिल्ली । बालीवुड शाहंशाह अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर मंगलवार को अपना 80वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें परिजनों से साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों के साथ उनके लाखों प्रशंसकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। फैंस से लेकर सितारों तक हर कोई अमिताभ बच्चन को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देते हुए उनके जन्मदिन को खास बना रहा है। उनके 80वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बिग बी के लिए स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वह देश की सबसे श्रेष्ठ और अद्भुत फिल्मी हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने कई पीढ़ियों से दर्शकों का मनोरंजन किया और उनका ध्यान हमेशा अपनी तरफ आकर्षित किया। भगवान करें आप एक लंबा और स्वस्थ जीवन बिताए। अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के मौके पर उनकी अमर-अकबर-एंथोनी और दीवार जैसी आइकॉनिक फिल्मों की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसको अटेंड करने के लिए पुरानी पीढ़ी की अभिनेत्री शबाना आजमी से लेकर नई पीढ़ी की अनन्या पांडे समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची। अमिताभ बच्चन अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस से रूबरू हुए।