स्पाइसजेट की फ्लाइट में अचानक धुंआ भरने से यात्रियों में मचा हाहाकार, हैदराबाद करनी पड़ी आपात लैंडिंग

नई दिल्ली । गोवा से हैदराबाद जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में उस समय हाहाकार मच गया, जब बुधवार रात केबिन में अचानक धुएं का गुब्बार उठता दिखाई दिया। इसके बाद आनन-फानन में स्पाइसजेट के विमान को हैदराबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। केबिन में अचानक धुआं भरने के बाद विमान यात्री किसी अनहोनी की आशंका से बुरी तरह से सिहर उठे। जब क्रू मेंबर्स ने सब कुछ ईश्वर पर छोड़ते हुए विमान यात्रियों से ईश्वर की प्रार्थना प्रार्थना करने का आग्रह किया, तो विमान यात्रियों की हिम्मत जवाब दे गई। कुछ लोग जो शायद पहली बार विमान में बैठे थे बुरी तरह रोने-चिल्लाने लगे।
हालांकि, डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशालय इस घटना की जांच का आदेश दिया है। स्पाइसजेट ने अब तक यह नहीं बताया कि धुआं किस वजह से उठा, मगर इतना जरूर बताया कि सभी यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए हैं। डीजीसीए के एक अधिकारी के मुताबिक, विमान को हवाईअड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतारे जाने के बाद यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया और इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की खरोंच आ गई।
हैदराबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि क्यू400 वीटी-एसक्यूबी उड़ान में लगभग 86 यात्री सवार थे। विमान में सवार यात्रियों ने विमान के भीतर के उस खौफनाक मंजर को याद करते हुए कहा कि वे पूरी तरह से डर गए थे। हैदराबाद में एक आईटी पेशेवर श्रीकांत एम ने कहा कि चालक दल के सदस्यों ने जब हमसे भगवान से प्रार्थना करने के लिए कहा तो हमारे हांथ-पांव फूल गए। हमारे लिए यह बहुत भयावह स्थिति थी। मेरे साथ यात्रा कर रहे कई यात्री बुरी तरह से घबरा गए थे और चिल्लाने लगे। वे शायद अपने दोस्तों के साथ अपनी पहली हवाई यात्रा पर निकले थे।
एक अन्य यात्री ने कहा कि वॉशरूम में कुछ हुआ था। हमने क्रू मेंबर्स को शांत स्वर में बात करते सुना। इसके ठीक 20 मिनट बाद हमारे चारों ओर धुआं फैल गया। हालांकि, इसके तुरंत बाद लाइट आ गई और क्रू मेंबर्स ने हमें बातचीत करने से मना कर दिया और चुपचाप सीट पर बैठे रहने को कहा। एक अन्य यात्री ने कहा कि विमान के लैंड होते ही जैसे ही इमरजेंसी दरवाजा खुला, हमें क्रू ने जंप लगाने और दौड़ने को कहा। आरोप है कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, मगर चालक दल ने उसे डिलीट करवा दिया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक, उक्त विमान को आपात स्थिति में उतारे जाने के कारण बुधवार को नौ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। यह घटना रात करीब 11 बजे की है। विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि 12 अक्टूबर को गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के क्यू400 विमान को उसके गंतव्य स्थान पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। नीचे उतरने के दौरान विमान के केबिन में धुआं देखा गया था, लेकिन यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। है