आप ने पीएम की मां का अपमान किया है, इस अपमान का चुनाव में जवाब देंगे गुजराती : स्मृति ईरानी

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ा हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने गुजरात में अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रधानमंत्री की 100 वर्षीय मां का अपमान किया है। अरविंद केजरीवाल के आदेश पर आप की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक बयानबाजी करके गुजरात के लोगों की भावनाएं आहत कीं हैं। चुनाव में गुजराती उन्हें सबक जरूर सिखाएंगे।
उन्होंने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर गुजरात आप इकाई लगातार इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक नेता 100 वर्षीय महिला का अपमान इसलिए करता है, क्योंकि उस मां ने ऐसे बेटे को जन्म दिया, जिसने देश का आशीर्वाद पाकर प्रधानसेवक के दायित्व का निर्वाह किया।
भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं सीएम अरविंद केजरीवाल से दो शब्द साफ कहना चाहती हूं कि गुजरात में आप की राजनीतिक हार आगामी चुनाव में होने वाली है। आप ने प्रधानसेवक की मां का सिर्फ अपमान नहीं किया बल्कि आपने गुजरात में एक 100 वर्षीय मां का अपमान किया है। मैं अरविंद केजरीवाल जी से कहना चाहती हूं कि शब्द कम पड़ते हैं, आक्रोश को व्यक्त करने के लिए लेकिन गुजरात और गुजरातियों ने ये संकल्प लिया है कि आम आदमी पार्टी को आगामी चुनाव में ध्वस्त करेंगे।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों आप की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें तलब किया था। इतना ही नहीं, गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार भी किया था, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। भाजपा गोपाल इटालिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने गोपाल इटालिया का एक नया वीडियो गुरुवार को जारी किया था, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय मां का मजाक उड़ाते सुना जा सकता है। चलती कार में बनाए गए इस नए वीडियो में इटालिया को कथित रूप से कहते सुना जा सकता है कि आप ‘नीच’ नरेंद्र मोदी को उनकी जनसभाओं के खर्च सार्वजनिक करने को क्यों नहीं कहते और उनकी मां हीराबा भी नाटक कर रही हैं। मोदी 70 साल के करीब हैं, वहीं हीराबा जल्द 100 साल की होने वाली हैं, फिर भी दोनों की नौटंकी चालू है।
अनिरुद्ध, ईएमएस, 14 अक्टूबर 2022