इन्दौर । सुहागिनों ने गुरुवार को करवाचौथ का व्रत रखकर अपने पतिदेव की लंबी उम्र की कामना की। व्रत रखने वाली सुहागिनों ने दिनभर निर्जला रहकर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा। शाम को करवा चौथ की कहानी सुनने महिलाएं मंदिर गई। जहां उन्होंने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। मिट्टी के बने करवों को सुहागिनों द्वारा बदला गया। करवों में मिठाई पानी भरकर सुहागनों ने इसे एक दूसरे के करवों से बदला। इसी करवे के पानी से रात को चांद निकलने पर उसे अर्क दिया गया तथा उसी पानी को पति के हाथ से पीकर अपना व्रत भी खोला। गुरव समाज के मीडिया प्रभारी मोराने दम्पति हेमन्त मोराने और रीना मोराने ने भी करवाचौथ का व्रत रखकर साथ साथ पर्व मनाया।
जहां करवाचौथ पर महिलाओं ने व्रत रखा है। वहीं, कुछ पतियों ने भी अपनी पत्नी का पूरे दिन व्रत रखकर साथ दिया। कई पतियों ने तो इस दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर घर में पूरा दिन पत्नी के साथ बिताया। शाम को पत्नी के लिए मनपसंद पकवान बनाएं और रात को पत्नियों का व्रत खुलवाने के बाद उनको तोहफा दिया। रीना पति हेमन्त मोराने ने सुबह से नहा-धोकर लाल पीले रंग की साड़ियों पहनकर और हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगाकर करवा चौथ के लिए तैयारी कर रही थीं। सुहागिनों के हाथों में खनकती चूड़ियों की आवाज भी मानों इस पर्व का हिस्सा बनने के लिए आवाज लगा रही हो। रात होते-होते सुहागिनों ने चांद दिखने के बाद छलनी में पूजा के लिए दीपक जलाकर छलनी से चांद का दीदार कर अपने सुहाग का भी दीदार किया। जिसके बाद चांद व सुहाग दोनों की आरती उतार पति की दीर्घायु की कामना की, जिसके बाद पत्नियों ने अपने पतियों के पैर छूएं। वहीं, पतियों ने भी सदा सुहागिन रहने के लिए उनके सिर पर हाथ रखा। पूरे दिन भूखे प्यासे रहने के बाद पत्नियों ने अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला।