वुमंस क्रिकेट (T-20) : कर्नाटक को हराकर मध्य प्रदेश बना राष्ट्रीय चैम्प‍ियन –

:: सौम्या की कप्तानी में जीती वुमंस अंडर-19 क्रिकेट ट्रॉफी ::
अहमदाबाद/इन्दौर । सौम्या तिवारी की कप्तानी में मध्य प्रदेश ने वुमंस अंडर-19 क्रिकेट टीम ने पहली बार खेली जा रही टी-20 फार्मेट की इस राष्ट्रीय स्पर्धा का ख‍िताब जीतकर राष्ट्रीय चैम्प‍ियन होने का गौरव अर्जित किया। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फायनल में मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 26 रनों से श‍िकस्त दी। जबकि इस साल मध्य प्रदेश के लड़कों ने रणजी ट्रॉफी जीतकर म.प्र. क्रिकेट एसो. का परचम लहराया था, अब मध्य प्रदेश की महिलाओं ने बाजी मारकर एमपीसीए का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मध्य प्रदेश की अंडर-19 वुमंस टीम 50 ओवरों की स्पर्धा में उप विजेता रही थी। म.प्र. टीम की प्रश‍िक्षक भावना श्रीवास्तव है।
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले मध्य प्रदेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्र‍ित किया, मध्य प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 137 रनों का स्कोर किया। जवाब में कर्नाटक की टीम 20 ओवरों में 9 विकट पर 111 रन ही बना सकी। मध्यप्रदेश के लिए सलामी बल्लेबाज कनिष्का ठाकुर ने 60 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। कनिष्का ने श्रेया दीक्षित (27) के साथ पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की, इसके बाद कप्तान सौम्या तिवारी के दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। संस्कृति गुप्ता ने एक चौके व एक छक्के से पांच गेंदों पर 13 रन बनाए। सौम्या 25 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद रही। जवाब में कर्नाटक की रोशनी किरन ने सर्वाध‍िक 47 रनों की पारी खेली, उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सौम्या वर्मा (19) और बी.जी. तेजस्विनी (15) ही दहाई का आंकडा पार कर सकीं। मध्य प्रदेश की सौम्या तिवारी और खुशी यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। वैष्णवी शर्मा को दो सफलता मिली। धानी को एक विकेट मिला।
:: पूरे टूर्नामेंट में सौम्या का प्रदर्शन सराहनी ::
पूरे टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की कप्तान सौम्या तिवारी ने प्रभावी पारियां खेलते हुए इस सीरीज की आठ पारियों में कुल 255 रन बनाकर अव्वल रही। वहीं गेंदबाजी में भी सौम्या का प्रदर्शन उच्च स्तरीय रहा, आठ मैच में सौम्या ने कुल 15 विकेट लेकर दूसरा स्थान हांसिल किया। पहले स्थान पर मध्य प्रदेश की ही वैष्णवी शर्मा रही, जिन्होने कुल 23 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में सौम्या ने कुल 27 चौके और दो छक्के लगाए।