-एक माह में तीसरा बड़ा तोहफा मिलेगा गरीबों को
भोपाल । मध्यप्रदेश में इस बार दीवाली से पहले पर गरीब-गुरबों की अपनी छत का सपना पीएम मोदी साकार करेंगे। उनके लिए धनतेरस का दिन सौगातों से भरा होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के साढ़े चार लाख से अधिक लोगों को नए घर की सौगात देंगे। शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल में कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान यह घोषणा की है। धनतेरस पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान हितग्राहियों को सौंप दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री एक माह में तीसरी बार मध्य प्रदेश के लोगों से सीधे मुखातिब होंगे।
सोमवार को राजधानी के मंत्रालय में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ‘गृह प्रवेश‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिन लोगों ने पीएम आवास योजना के तहत मकान ले रखे हैं या मकान बनाए हैं यह मकान धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री पीएम मोदी जनता को समर्पित कर देंगे। पीएम आवास योजना का मुख्य आयोजन वर्चुअल होगा। इस में पीएम मोदी भोपाल से और सतना समेत कई जिलों से भी हितग्राही ऑनलाइन जुड़ेंगे।
एक माह में यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के लोगों से सीधे जुड़ेंगे। इससे पहले 17 सितंबर को अपने जन्म दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क से की थी। इसके बाद हाल ही में पीएम मोदी ने उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया है।