सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन हमेशा अलग-अलग तरह के कार्यक्रम, नई-नई कहानियां और प्रेरणा देने वाले किरदारों को प्रस्तुत करने में सबसे आगे रहा है। एक नए नज़रिये और ताजगी भरी कहानी के लिए भारतीय दर्शकों की चाहत पूरी करते हुए यह चैनल बड़े गर्व के साथ दुनिया भर में सराही गई टर्किश सीरीज़ ‘1001 नाइट्स’ (बिंबिर जीसी) का हिंदी रीमेक पेश करने जा रहा है, जिसका टाइटल है – ‘कथा अनकही’। इस ड्रामा को 50 से ज्यादा देशों में बनाया जा चुका है।