उज्जैन । छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने उज्जैन प्रवास के दौरान 11 नवम्बर को विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान श्री महाकाल के दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की तथा देश की सुख-समृद्धि एवं आमजन की मंगलकामना की। पूजा-अर्चना पं.विकास पुजारी ने सम्पन्न करवाई। राज्यपाल का श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से एडीएम संतोष टैगोर ने भगवान महाकाल की तस्वीर, प्रसाद, दुशाला भेंट कर स्वागत किया। पूजन-अर्चन के पूर्व महाकालेश्वर मन्दिर के महन्त गादी पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के महन्त विनीत गिरिजी से मुलाकात कर सौजन्य भेंट की। इसके बाद राज्यपाल सुश्री उईके अंगारेश्वर महादेव मन्दिर में दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना मन्दिर के पुजारी पं.दीपक गुरू आदि ने सम्पन्न कराई। इस अवसर पर राज्यपाल के परिजन भी देवदर्शन करने में उपस्थित थे।