नई दिल्ली । मोबाइल फोन पर कॉल करने वालों की तस्वीर अब मोबाइल फोन पर दिखेगी। इससे बैंक फ्रॉड एवं अन्य अपराधिक घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। सरकार जल्द ही मोबाइल को आधार कार्ड से जोड़ने जा रही है। सरकार की नई व्यवस्था के अनुसार हर मोबाइल नंबर अब आधार से जुड़ जाएगा।
ट्राई की नई व्यवस्था में सभी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जोड़े जाएंगे। जब भी कोई व्यक्ति कॉल करेगा। तो सामने वाले व्यक्ति के पास सिर्फ कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर नहीं बल्कि नंबर के साथ कॉल करने वाले का नाम भी सामने आएगा। जो उसने आधार कार्ड पर लिखा होगा।
सिम कार्ड खरीदने के साथ ही दस्तावेज के आधार पर सिम लेने वाली की फोटो भी अटैच की जाएगी। जिसके कारण काल के साथ ही उसकी पहचान हो सकेगी। सरकार का मानना है इससे बैंक फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामलों को नियंत्रित किया जा सकेगा।