‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में ऋतिक की भूमिका निभा रहे एक्टर आर्यन प्रजापति ने बाल कलाकार के रूप में शुरूआत कर एक लंबा सफर तय किया है। आर्यन ने बतायाजब मैं तीन साल का था तो मैं आइने के सामने और अपने दोस्तों के साथ नकल किया करता था। वे सभी मेरी तारीफ करते थे और कहते थे कि मैं ‘‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’’ हूँ। मेरी माँ ने मेरी प्रतिभा को पहचाना और कैमरे के सामने मेरे हुनर को बेहतर बनाने के लिये कड़ी मेहनत की। मेरे एक्टिंग के सपने में सहयोग देने के लिये उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी। हालांकि मैं बच्चा था, पर मुझे याद है कि मेरी माँ प्रोडक्शन हाउसेस और एडवर्टाइजिंग एजेंसियों में मुझे लेकर जाती थी, पूरा दिन मुझे संभालती थी और मेरी नर्सरी क्लासेस के बाद उन्होंने दिन में एक बार ही खाना खाकर गुजारा किया।