पुष्‍पा और चिराग  बपोद्रा के सीक्रेट का पता लगायेंगे

‘पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल’ में  पुष्‍पा बपोद्रा द्वारा लंबे समय से अपने परिवार से छिपा कर रखे गये एक राज का पता लगाने के मिशन पर है। बपोद्रा हाल ही में बिजनेस के कुछ काम से सूरत गया था, जिसके लिये उसने अपने परिवार से झूठ कहा था। आगामी एपिसोड में बपोद्रा के बारे में एक बिल्‍कुल अनजाने रहस्‍य का पता चलेगा। बपोद्रा अपनी पत्‍नी सुशीला से कहता है कि वह एक बिजनेस ट्रिप पर सूरत जा रहा है, जिसे वह सच मान लेती है और अगले दिन बपोद्रा सूरत के लिये निकल जाता है। बपोद्रा की हरकतें संदेहास्‍पद नजर आती है, जिससे पुष्‍पा यह पता लगाने के लिये बहुत उत्‍सुक हो जाती है कि असल में वह जा कहां रहा है। इसके बाद पुष्‍पा को पता चलता है कि बपोद्रा हर महीने सूरत जाता है, जिससे पुष्‍पा का बपोद्रा पर शक और भी बढ़ जाता है। उसे अपने छोटे बेटे चिराग की मदद से यह पता लगने वाला है कि बपोद्रा सूरत में क्‍या छिपा रहा है।