तुलसी कुमार ने अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के साथ तैयार है। तुलसी कुमार ने इंटरनेट सेंसेशन कीडी के साथ अपना पहला गाना शूट कर लिया हैं। इस गाने के बोल है ‘शट अप’ और इसके लिए भूषण कुमार दो पॉवरहाउस परफॉर्मर्स को साथ लेकर आए हैं। आपको बता दें, जिस तरह से प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, वहीं कीडी भी अपने ट्रैक ‘टच इट’ के साथ इंटरनेट पर तूफान ला चुके हैं। अब ‘शट अप’ के लिए दोनों पहली बार साथ आए हैं जिसे इंडियन फील भी दिया गया है।केरल की खूबसूरत लोकेशन्स पर सेट इस गाने को आदिल शेख द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किया गया हैं। ये गाना एक विजुअल ट्रीट होने के साथ साथ लोगों को झूमने पर भी मजबूर कर देगा । ‘